• 06-05-2024 15:29:49
  • Web Hits

Poorab Times

Menu

रातभर थाने में खड़े रहे दूल्हा दुल्हन, अचानक बिगड़ गई बात, नहीं हो पाई शादी

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, शादी के दौरान विवाद हो गया. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन सीधे थाने पहुंच गए. फिर भी दोनों की शादी नहीं हो पाई.

मनेन्द्रगढ़.|देशभर में लोकसभा के चुनाव के कारण धारा 144 लागू है. ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड़ में रहती है, लेकिन झगराखांड थाने में पुलिस ताला बंद कर के सो रही है. जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बंजी में बड़े ही धूमधाम से शादी की तैयारी की गई थी. शादी के लिए जैसे ही बारात दुल्हन के घर पहुंची, दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों ने विवाद शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने बार- बार लाइट बंद करने लगे. दूल्हा पक्ष लोगों को समझाने गए तो मामला और बिगड़ गया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने धारधार हथियार और लाठियों से वार कर दिया.

)

हमले के बाद बाराती जान बचाकर थाने भाग आये. हमले में एक युवक गंभीर रूप से घयाल हो गया. वहीं जब थाने पहुंचे तो थाने का गेट में ताला बंद था. रात करीब 1 बज रहा था जब दूल्हा दुल्हन सहित बाराती थाने पहुंचे थे. पूरी रात थाने का गेट खुलवाने में जद्दोजहद करते रहे, लेकिन थाना नहीं खुला

इसके बाद दुल्हन दूल्हा की शादी नहीं हो पाई. सुबह जब थाने का गेट खुला तो दोनों पक्षों के ऊपर मामला दर्ज किया गया. फिलहाल मामेल की जांच की जा रही है. वहीं दुल्हन अपने पसंद के लड़के से शादी कर रही थी जो कि लड़का उसी गांव का ही था. कुछ दिनों पहले कोर्ट मैरिज कर चुके थे. इसके बाद सामाजिक रीति रिवाजों से शादी करवाई जा रही थी, जिससे दुल्हन पक्ष नाराज थे. यही कारण था कि शादी नहीं हो पाई.

Add Rating and Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment
CAPTCHA

Your Comments

Side link

Contact Us


Email:

Phone No.